Piyush Chawla bowls Sanju Samson out, Sanju Samson leaves a big gap between bat and pad as the ball from Piyush Chawla goes through it and hits the stumps. He goes for 22 runs as Rajasthan are in a spot of bother here.Ajinkya Rahane and Sanju Samson fall in quick succession as Kolkata make a comeback into the match.
पहले विकेट के लिए रहाणे ने सैमसन के साथ मिलकर 53 रन की साझेदारी की। पीयूष चावला ने संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड कर डगआउट भेजा। सैमसन 22 रन बनाकर आउट हो गए,लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही। मगर 5वें ओवर में छठे ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नरेन ने अजिंक्य रहाणे को एलबीडब्ल्यू आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया था।
#IPL2019 #KKRvsRR #SanjuSamson #PiyushChawla